उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लॉकडाउन में घर-घर ताजी सब्जियां पहुंचाएगा नगर निगम - हाथरस में कोरोना वायरस का असर

उत्तर प्रदेश के हारथरस जिले में जनता राशन और सब्जियां खरीदने के लिए सड़कों पर भीड़ इकठ्ठा कर ले रही हैं. वहीं नगर पालिका के ईओ डॉ. विवेकानंद निर्णय लिया है कि अब सब्जियां लोगों के घर-घर पहुंचाई जाएगी.

लोगों के घर-घर तक बेंची जाएंगी सब्जियां
लोगों के घर-घर तक बेंची जाएंगी सब्जियां

By

Published : Mar 26, 2020, 1:19 PM IST

हाथरस: जनपद में राशन और सब्जी खरीदने के लिए लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. इसके वजह से प्रशासन ने घर-घर सब्जी पहुंचाने का फैसला लिया है. इससे सब्जी खरीदने के बहाने लोग सुबह-शाम घर से बाहर न निकले.
घर-घर दी जाएंगी सब्जियां
राशन व सब्जी की खरीद के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की छूट दी गई थी. जनता राशन और सब्जी की खरीदने के लिए एक साथ सड़कों पर निकलते हुए दिखाई दिए. जनता के भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन ने नगर पालिका के सहयोग से घर-घर सब्जी बेचने का निर्णय लिया है.

नया गंज सब्जी मंडी में स्थानीय लोगों ने एक मीटर की दूरी पर गोल सर्किल बनाकर ग्राहकों को खड़े होने को कहा है. खरीदार प्रशासन के इस निर्देश को लेकर लापरवाही बरत रही है. वहीं नगरपालिका ने लोगों को आगाह किया ओर कहा कि उनकी ऐसी हरकत की वजह से अब सब्जी बाजारों में न मिलकर उनके घरों तक पहुंचेगी.

सब्जी लोग सुबह-शाम खरीदना चाहते हैं इसके लिए वह भीड़ लगा लेते हैं. अब घर-घर सब्जी पहुंचाने का फैसला लिया गया है.

-डॉ. विवेकानंद, ईओ, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details