हाथरस : वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत सेमी एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी की वजह से करीब डेढ़ घंटे हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही. जानकारी के मुताबिक इसके पिछले इंजन के एक्सेल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ट्रेन को यहां रोका गया था. हालांकि बाद में अलीगढ़ से आई इंजीनियरों की टीम ने ट्रेन में आई खराबी को दूर करके आगे के लिए रवाना किया.
तकनीकी खराबी से हाथरस जंक्शन पर रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत सेमी एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी की वजह से करीब डेढ़ घंटे हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही. जानकारी के मुताबिक इसके पिछले इंजन के एक्सेल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ट्रेन को यहां रोका गया था.
दरअसल, शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. शनिवार को वाराणसी से लौटते समय ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ट्रेन एक घंटे 27 मिनट तक हाथरस जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी रही. रेलवे के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से अभी कतरा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पिछले इंजन के एक्सेल में खराबी हुई थी, जिसे अलीगढ़ से आई इंजीनियरों की टीम ने काफी हद तक ठीक कर आगे के लिए रवाना कर दिया है.
ईटीवी भारत ने जब इस बारे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ हरिश्चंद्र यादव से जानकारी चाहिए तो वह बात को टाल गए. वहीं स्टेशन पर तैनात डिप्टी एस एस. वाईएस यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर इस ट्रेन को ट्रैक नंबर पांच पर रोका गया था. नॉर्थ ईस्ट ट्रेन से अलीगढ़ से इंजीनियरों की टीम ने आकर ट्रेन को ठीक किया. हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.