उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 सितंबर से होगी यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा, 905 केंद्रों पर होगी आयोजित - up board marks improvement exam

यूपी बोर्ड की अंक सुधार की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी जो 6 अक्टूबर तक चलेगी. डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि बारिश के चलते सीएम योगी की ओर से घोषित स्कूलों में अवकाश के दिन भी यह परीक्षा होगी.

यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा
यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा

By

Published : Sep 17, 2021, 2:25 PM IST

हाथरस:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है. इस सुधार परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 905 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 18 सितंबर को छुट्टी के दिन भी आयोजित होगी.

जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा कराने को मुस्तैद है. यह परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी. इस परीक्षा में जिले के 905 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिनमें हाई स्कूल के 346 और 12वीं के 559 छात्र हैं. इस परीक्षा के लिए जिले की चारों तहसील में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शहर में जीजीआईसी, सासनी में केएल जैन एंटर कॉलेज, सिकंदराराऊ आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सादाबाद में सादाबाद इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

जानकारी देती डीआईओएस रीतू गोयल
यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा को लेकर एडीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में एडीएम दफ्तर परिसर में परीक्षा समिति की बैठक हुई थी. जिसमें परीक्षा को सुचिता पूर्ण व नकल विहीन कराए जाने की बात पर सभी ने जोर दिया. बैठक में सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सचल दल में अधिकारी भी शामिल हुए थे. यहां पर एडीएम जेपी सिंह व डीआईओएस रीतू गोयल ने सभी को नकल विहीन परीक्षा कराए जाने की बातों की जानकारी दी. इस मौके परीक्षा बाबू जयपाल सिंह भी मौजूद रहे थे.डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी और यह परीक्षा 6 अक्टूबर तक चलेगी. उन्होंने जानकारी दी कि यह परीक्षा 18 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अवकाश वाले दिन में भी होगी. इस परीक्षा के लिए जिले की चारों तहसील में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 905 छात्र परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने इस अंक सुधार परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं, यदि वे परीक्षा नहीं देंगे तो उनको अनुपस्थिति माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details