हाथरस:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है. इस सुधार परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 905 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 18 सितंबर को छुट्टी के दिन भी आयोजित होगी.
जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा कराने को मुस्तैद है. यह परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी. इस परीक्षा में जिले के 905 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिनमें हाई स्कूल के 346 और 12वीं के 559 छात्र हैं. इस परीक्षा के लिए जिले की चारों तहसील में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शहर में जीजीआईसी, सासनी में केएल जैन एंटर कॉलेज, सिकंदराराऊ आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सादाबाद में सादाबाद इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
18 सितंबर से होगी यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा, 905 केंद्रों पर होगी आयोजित
यूपी बोर्ड की अंक सुधार की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी जो 6 अक्टूबर तक चलेगी. डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि बारिश के चलते सीएम योगी की ओर से घोषित स्कूलों में अवकाश के दिन भी यह परीक्षा होगी.
यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा