हाथरस: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से रोकना पड़ गया था. अधिकांश जिलों में मंगलवार से दोबारा मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन हाथरस शहर में बनाया गया मूल्यांकन केंद्र ऑरेंज जोन में होने की वजह से मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका. काफी मंथन के बाद बुधवार से मूल्यांकन शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज भी किया गया है.
हाथरस: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
हाथरस में यूपी बोर्ड की दसवी और इंटर की परीक्षाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू किया जा रहा है. यूपी के बाकी जिलों में ये प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई, लेकिन हाथरस में मूल्यांकन केंद्र ऑरेंज जोन में होने के विजह से ये प्रक्रिया एक दिन बाद शुरू की जा रही है.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश भर में मंगलवार से शुरू होना था. तमाम जिलों में मूल्यांकन का काम मंगलवार से शुरू भी हो चुका है, लेकिन हाथरस में यह मूल्यांकन मंगलवार को शुरू नहीं हो सका. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया कि बुधवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए रामबाग इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज और पीसी बागला इंटर कॉलेज को सैनिटाइज किया गया है. इन तीन जगहों पर ही मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का पूरा ध्यान रखते हुए ये सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अब दोबारा मूल्यांकन शुरू होने से उम्मीद है कि जल्द ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम आ जाएगा.