हाथरस:केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शुक्रवार को ब्रजक्षेत्र के प्रसिद्ध लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज का उद्घाटन(inaugurates Dauji Mela in Hathras) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने के आह्वान पर मंत्री ने प्रस्ताव आने पर मेला परिसर के विकास के लिए अपनी सांसद निधि से दस लाख रुपए देने की घोषणा की है.
बृज की द्वार देहरी कहे जाने वाले हाथरस में शुक्रवार से प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज की शुरुआत हुई. हर साल लगने वाले इस मेले की शुरूआत परिसर में स्थित बाबा काले खां की मजार से ही होती है. दाऊजी के मंदिर पर ध्वजा के साथ पहले काले खां की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है. शुक्रवार सुबह श्री दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार और विधि विधान से सम्पन्न हुई.
हाथरस में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया दाऊजी मेला का उद्घाटन - केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा
हाथरस में लगने वाले प्रसिद्ध लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज का उद्घाटन सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया है. केंद्रीयमंत्री ने मेला परिसर के विकास के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने पर उठने लगे विरोध के स्वर
मेले के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मेला कमेटी और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इस के शुभारंभ के लिए आज मुझे बुलाया. मैं सबका दिल से आभारी हूं.नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि इस जमीन पर पंडित गया प्रसाद, नथाराम गौड़ और काका हाथरसी जैसे रत्न देश को दिए हैं. दो साल बाद यह मेला कराकर जिलाधिकारी ने हजारों लोगों को रोजगार दिया है. आशीष शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि वह मेला क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ देने की घोषणा जरूर करें. इस पर मंत्री ने अपनी सांसद निधि से दस लाख रुपए और सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
यह भी पढे़ं:वृंदावन में गायक कैलाश अनुज ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें VIDEO