हाथरस: सासनी थाना क्षेत्र के एनएच 93 पर बुधवार को एक कैंटर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि यह लोग शादी के कार्ड बांटने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे.
परिजनों के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव भिनौली के राम किशोर (35) पुत्र कुमारपाल अपने भतीजे मनोज पुत्र रामनिवास के साथ बाइक से हाथरस जा रहे थे. वे अपने दूसरे भजीते की शादी के कार्ड देने गए थे. बुधवार की देर शाम को जब वह कार्ड बांट कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी गांव बरसे के पास सामने से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. जिससे चाचा-भतीजा दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.