उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रॉली की चपेट में आने से चाचा-भतीजा घायल - हाथरस समाचार

हाथरस में मथुरा रोड पर बुधवार को सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई. चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल
सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल

By

Published : May 19, 2021, 12:39 PM IST

हाथरस:जिले में मथुरा रोड पर गांव कछपुरा के पास एक मैक्स ने भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में पास ही अपनी खराब बाइक के साथ खड़े चाचा-भतीजे चपेट में आ गए. दोनों घायलों को जैसे-तैसे निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल

मैक्स की टक्कर से पलटी भूसे से लदी ट्रॉली

मथुरा रोड पर बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी. इस हादसे में भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से वहां सड़क किनारे अपनी खराब बाइक के साथ खड़े चाचा-भतीजा चपेट में आ गए. हादसे में घायल चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि भतीजे को मामूली चोटे आई है. वहीं हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. दोनों ही वाहनों के चालक मौके से भाग गए.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे चाचा-भतीजा

घायलों के एक अन्य साथी पुष्पेंद्र ने बताया कि वह लोग हाथरस में फैक्ट्री से काम कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक खराब हो गई तो वह शौच के लिए चला गया था. बाइक के पास उसका भाई और चाचा खड़े थे, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मैक्स ने टक्कर मार दी. जिसके नीचे दोनों दब गए. दोनों घायलों चाचा शिव कुमार और भतीजे धीरज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details