हाथरस:जुड़वा बच्चे पैदा होना अब सामान्य बात है, लेकिन जुड़वा बच्चों के किसी परीक्षा में बराबर नंबर आना अपने आप में अजीब सी बात लगती है. ग्रेटर नोएडा के एस्टर स्कूल में पढ़ने वाली मानसी और मान्या दो जुड़वा बहनों की कहानी कुछ इसी तरह की अजीबो-गरीब है. इन दोनों की 12वीं की परीक्षा में अंकों का प्रतिशत तो बराबर हैं ही, साथ ही हर विषय में नंबर भी बराबर हैं.
हर विषय में भी समान अंक
हाथरस की साकेत कॉलोनी में रहने वाले सुचेतन सिंह और विजया सिंह की बेटियां मानसी और मान्या जुड़वां हैं. दोनों ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं. इस साल दोनों ने सीबीएसई बोर्ड से इंटर की परीक्षा दी थी. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों बहनें जहां जुड़वां हैं, वहीं उनके परीक्षा में भी एक से ही नंबर आए हैं. इनका टोटल ही नहीं परीक्षा के हर विषय में अंक एक जैसे हैं.