हाथरसः सादाबाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 11 मोबाइल फोन ,तीन लैपटाप, चार एटीएम कार्ड और 15 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
पीएम मुद्रा योजना के नाम पर करते थे ठगी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गांव बहरदोई के उदय सिंह से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ लिए थे. इस संबंध में उदय सिंह की तहरीर पर कोतवाली सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद और साइबर सेल को निर्देशित किया था. विवेचना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.