उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में दो शातिर चोर गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद - mursan kotwali

यूपी के हाथरस में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 15 बाइक बरामद की हैं. ये वाहन अलीगढ़, मथुरा और हाथरस से चोरी किए गए थे.

etv bharat
गिरफ्तार चोर.

By

Published : Jun 26, 2020, 5:15 PM IST

हाथरस: जनपद में पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में मुरसान कोतवाली इलाके के पटाखास चौराहे के पास से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. ये वाहन अलीगढ़, मथुरा और हाथरस से चोरी किए गए थे.

मुरसान कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बृहस्पतिवार की रात को संदीप और नीरज नाम के दो लोगों को दो बाइक के साथ पटाखा चौराहे से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने पटैनी रोड के बंद पड़े एक भट्टे से 13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस को उम्मीद है कि अभी इस मामले में कुछ और वाहनों की बरामदगी होगी और अन्य चोरों की जानकारी मिलेगी.

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वाहनों के चोरी होने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देशन में एसओजी और थाना मुरसान पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन में दो शातिर चोर पकड़े गए. इन चोरों के कब्जे से 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया बरामद वाहन अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिले से चोरी किए गए थे. एएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. चोरी करने वाले गैंग के दूसरे सदस्यों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही और वाहनों की बरामदगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details