हाथरसः जंक्शन पुलिस और एसओजी की टीम ने जिले में आतंक मचा रहे बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के ऊपर 70 से ज्यादा लूट और छिनैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया है.
और एसओजी की टीम ने मुखबिर सूचना पर मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को पकड़े जाने से निश्चित रूप से जिले में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. पकड़े गए लुटेरों के पास से दो तमंचे ,दो बाइक, ज्वेलरी, 19 हजार 500 रुपये नगद बरामद हुए हैं. पकड़ा गया शातिर अपराधी कन्हैया ने 2015 में थाना टूंडला क्षेत्र में रोडवेज बस को रोककर पुलिस को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.