हाथरस:जिले के मुरसान कोतवाली इलाके में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से आस-पास की दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं हादसे में दो युवक भी आग की चपेट में आने से झुलस गए.
हाथरस में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से दो लोग झुलसे - transformer catches fire in hathras
हाथरस में एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो युवक झुलस गए. इसके साथ ही आस-पास की दुकानें भी जलकर राख हो गई.
ट्रांसफॉर्मर में आग लगी
जिलाधिकारी कार्यालय की मेन गेट के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. आग लगने से आस-पास की दुकानें जलकर राख हो गई, वहीं एक दुकान में रखा कंप्रेसर भी फट गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस आग में दो युवक भी झुलस गए, जिनमें अमन मामूली रूप से झुलसा है, वहीं भूरा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.