बहराइच:जिले के झिंगहा घाट स्थित सरयू नदी में 2 बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शनिवार रात से ही लापता थे.
कोतवाली के वशीरगंज मुहल्ले के रहने वाले शंकर सोनी का 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु सोनी व अनूप कुमार गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. काफी देर तक जब दोनों नहीं दिखाई पड़े तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. देर शाम तक दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी. एक साथ 2 बालकों के लापता होने से पुलिस हरकत में आई और दोनों की तलाश शुरू की गई. जिले के थानों से भी संपर्क कर खोजबीन की जा रही थी वहीं आज रविवार को दोनों बालकों के शव सरयू नदी में पाया गया.