हाथरस: जिले की सदर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 15 हजार रुपए, इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड और टाटा मोटर्स और महिंद्रा मोटर्स के फर्जी जॉब ऑफर लेटर मिले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नौकरी के नाम पर हाथरस की एक युवती से एक लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई थी, जिसकी उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ठगी करने वाले गिरोह के दो युवक अमित और मोहित कुमार शुक्रवार की शाम जब उससे पैसे लेने हाथरस में हातीसा पुल के पास आए, तो उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए दो लोगों के नाम अमित व मोहित कुमार है, जो इन दिनों दिल्ली में रह रहे थे. इनके तीन साथी मुकेश ,महेश और जितेंद्र अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग क्विकर जॉब पोर्टल व अन्य जॉब पोर्टल से नौकरी के लिए आवेदन किए हुए लोगों का डाटा रुपए देकर खरीदते थे. प्राप्त डाटा के आधार पर यह आवेदकों के फोन पर नौकरी देने के नाम पर फोन, ईमेल करते थे. उन्हें विश्वास में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र, इंटरव्यू लेटर, कॉल लेटर उनके फोन नंबर पर भेज देते थे. लेटर भेजने के बाद उनसे रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू कॉस्ट के नाम पर रुपए अपने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम अकाउंट व बैंक अकाउंट में डलवा लेते थे. उसके बाद जिस नंबर से कैंडिडेट को कॉल करते थे, उसे कुछ समय के लिए बंद कर देते थे. इस तरह से ये लोग विभिन्न राज्यों के लोगों को अपना निशाना बना कर दिन भर में 10 से 12 लोगों को झांसे में लेकर उनसे अपने खातों में रुपए डलवा लेते थे.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है. हमारे पास अभी तक की जानकारी में 12 शिकायतकर्ता ऐसे हैं जिनके साथ इन लोगों ने ठगी की है. उन्होंने बताया कि अभी दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तीन लोगों की गिरफ्तारी के और प्रयास किए जा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग फर्जी कॉल लेटर रिसीव करते हैं. फर्जी लेटर इश्यू कर के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि उनको नौकरी मिल गई है और उसकी एवज में पैसे की वसूली करते हैं.