हाथरस: एनएच-93 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां चंदपा कोतवाली के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बिसना से हाथरस वापस लौट रहे थे युवक
आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले रामकिशोर अग्रवाल और विभव नगर के रहने वाले शेखर गुरुवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर बिसना से हाथरस वापस लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.