हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में NH-93 पर गांव बिसाना के पास एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी पर सवार दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
हाथरस: बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - हाथरस में सड़क हादसे में दो की मौत
यूपी के हाथरस में हुए सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है.
घायल छात्रा को सादाबाद की सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए आगरा भेजा गया है. दरअसल जिले के कस्बा सादाबाद की रहने वाली तीन छात्राएं सौम्या, मणि और मीनू एक ही स्कूटी पर सवार थी. बिसाना के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक करते समय इन्हें टक्कर दी.
इस हादसे में मणि और मीनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौम्या गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल सौम्या को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सादाबाद की सीएचसी पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शी ओजवीर राना ने बताया कि रोडवेज बस आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी और उसने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय इन छात्राओं की स्कूटी को टक्कर मार दी.