हाथरस: जिले में हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि पति चोटिल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एटा जिले के कासिमपुर गांव निवासी विकास पत्नी शशि और दो साल की बेटी पलक के साथ अपनी ससुराल अलीगढ़ से स्कूटी से वापस लौट रहे थे. तभी लाढ़पुर तिराहे के पास स्कूटी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आई, जिसमें शशि और पलक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल विकास को बागला जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हाथरस: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत - hathras today news
उत्तर प्रदेश हाथरस में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई. वहीं मृतका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत
इसे भी पढ़ें:महिला की जहर खाने से मौत, अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शवों के साथ आए एक होमगार्ड कर्मी ने बताया कि आलू से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद मां- बेटी की मौत हुई है. वहीं मृतका शशि के भाई ने बताया कि वह अपने मायके से अपनी ससुराल जा रही थी. तभी लाढ़पुर के पास यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ट्रैक्टर व उसके चालक को थाने ले गई है.