उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोहरे के कारण आपस में 8 वाहनों की टक्कर, दो की मौत - Hathras Yamuna Expressway

यूपी के हाथरस में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण 7 से 8 गाड़ियां की आपस में टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

8 वाहनों की टक्कर
8 वाहनों की टक्कर

By

Published : Nov 9, 2020, 1:12 PM IST

हाथरस: जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन-143 पर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 8 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

8 वाहनों की टक्कर

एसपी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे का एक छोटा सा हिस्सा आता है. सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि करीब 7 बजे कोहरे की वजह से कुछ गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को भी बुलाया गया. घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गई. अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details