हाथरस: जिले की कोतवाली सादाबाद इलाके के गांव कुंजलपुर में मंगलवार को पोखर में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. पोखर से निकालने के बाद बच्चों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.
पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत - two children drown in pond
हाथरस जिले में पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे वहां खेलने गए थे और इस दौरान वे पोखर में डूब गए. बच्चे अपनी बुआ के यहां आए हुए थे.
सादाबाद इलाके के गांव कुंजलपुर के पोखर पर 12 साल के दो बच्चे भोला पुत्र राजू और अमित पुत्र चरण सिंह कुछ अन्य बच्चों के साथ खेलने पोखर पर गए थे. खेल-कूद के दौरान यह बच्चे पोखर में नहाने लगे, जहां दो बच्चे डूब गए. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो बच्चों को पोखर से निकला गया. इन दोनों बच्चों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. भोला आगरा का रहने वाला है. वह अपनी बुआ के यहां तीन दिन पहले आया था.
बच्चे निकले थे खेलने
बच्चों के एक रिश्तेदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह बच्चे खेलने निकले थे. कुछ समय बाद इनके पोखर में डूबने की खबर मिली थी. हम लोग वहां पहुंचे और इनको निकालकर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अस्पताल में तैनात डॉक्टर अमित ने बताया कि गांव कुंजलपुर से दो बच्चे लाए गए थे. बच्चों को लाने वाले बता रहे हैं कि यह गांव के पोखर में डूब गए थे. डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चे यहां मृत अवस्था में लाए गए थे.