उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मेड़ के विवाद को लेकर चली गोली, दो सगे भाइयों की मौत - मेड़ को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भाइयों के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें फायरिंग हुई. फायरिंग में दो सगे भाइयों को गोली लगी. अस्पताल ले जाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई.

हाथरस में विवाद में दो सगे भाइयों की मौत.
हाथरस में विवाद में दो सगे भाइयों की मौत.

By

Published : Oct 17, 2020, 2:33 PM IST

हाथरस:जिले के सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव छावा की नगरिया में एक ही परिवार के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान फायरिंग हुई है, जिसमें दो सगे भाइयों को गोली लग गई. गोली लगने से दोनों की मौत हो गई.


शानिवार की सुबह करीब 11 बजे थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव छावा नगरिया में एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों में ट्रैक्टर के टिलर से मेड़ कटने को लेकर आपस में विवाद हो गया. इस विवाद में सगे भाई अजयपाल और उसके दो बेटों ने फाल सिंह व हमवीर सिंह को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते एएसपी प्रकाश कुमार.

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सादाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी विनीत जायसवाल और एएसपी प्रकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली.

एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि सगे भाइयों के बीच आपस में विवाद हुआ था. खेत की मेड़ का विवाद था, इसमें फायरिंग हुई है, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि चार भाइयों में एक भाई मौजूदा प्रधान भी है. जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यह लगातार दूसरा मामला है, जब भाई ही भाई के परिवार के दुश्मन बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details