उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना के दो जवानों पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप - हाथरस समाचार

यूपी के हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में सेना के दो जवानों पर एक किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी फरार है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Apr 30, 2021, 7:31 PM IST

हाथरस : यूपी के हाथरस की सादाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव में सेना के दो जवानों पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

गुरुवार 29 अप्रैल को एक शख्स ने थाना सादाबाद को सूचना दी कि 28 अप्रैल की शाम को उसकी नाबालिग बेटी पड़ोसी के घर गई थी. जब वह वहां से लौट रही थी, तभी गांव के दो युवक मुकेश पुत्र मोहन व सौरभ पुत्र संजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक सादाबाद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली.

जानकारी देते सीओ ब्रह्म सिंह.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग

एक आरोपी गिरफ्तार

परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. आरोपी मुकेश सेना में कार्यरत है. वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है. दूसरा आरोपी सौरभ भी सेना में कुछ समय पहले ही भर्ती हुआ है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी मुकेश पुत्र मोहन (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details