हाथरस : यूपी के हाथरस की सादाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव में सेना के दो जवानों पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
गुरुवार 29 अप्रैल को एक शख्स ने थाना सादाबाद को सूचना दी कि 28 अप्रैल की शाम को उसकी नाबालिग बेटी पड़ोसी के घर गई थी. जब वह वहां से लौट रही थी, तभी गांव के दो युवक मुकेश पुत्र मोहन व सौरभ पुत्र संजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक सादाबाद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली.