हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांव बनवारीपुर में पिछले दिनों झगड़े में घायल युवक की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने नामजदों में से दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने 29 जनवरी को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
ये है मामला
हसायन कोतवाली इलाके के गांव बनवारीपुर में 27 जनवरी को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में युवक चंद्रप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने 29 जनवरी को शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.