उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह .

By

Published : Aug 16, 2020, 2:38 AM IST

हाथरस: जिले के गांव सीधामई में दो दिन पहले हुई हत्या की घटना में हसायन कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मृतक के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी.

हसायन कोतवाली इलाके के गांव सीधामई में 13 अगस्त की शाम शराब पीते समय कुछ लोगों में विवाद हो गया था. इसमें दो युवकों को गोली मार दी गई थी, इनमें से राहुल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसका भाई उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उमेश की तहरीर कर गांव के ही तीन युवकों पर हत्या और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित को शुक्रवार की शाम कलुपुरा तिराहे और आरोपी प्रदीप को शनिवार को जाऊं नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राहुल के पास से हत्या में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में नामजद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details