हाथरस:थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने 12 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों युवकों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को अभियुक्तों की निशानदेही पर एक खेत से बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया.
हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी के जंगल में 12 दिन पूर्व एक युवक का शव मिला था. इसकी पहचान हरिपाल पुत्र एवरन सिंह के रूप में हुई. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी. इस घटना में पुलिस ने थाना हाथरस जंक्शन पर हत्या की धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
विवेचना के दौरान अमोखरी गांव के ही विष्णु व निखिल के नाम प्रकाश में आए. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, जिसमें पूछताछ करने पर युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गांव की एक ही लड़की से मृतक सहित तीनों लोग अलग-अलग संपर्क में थे. मृतक हरिपाल अपराधी किस्म का व्यक्ति था, जो पूर्व में फरीदाबाद में हत्या कर एक ट्रैक्टर लूट की घटना, वाहन चोरी और तमंचा रखने के आरोप में जेल भी जा चुका था.