हाथरस: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ (Sikandrarau) के एक मोहल्ले के परिवार ने मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाया है. इस परिवार की एक युवती ने अपने व अपने परिवार की जान माल की हिफाजत की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस परिवार की तरफ से चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. चारों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
पीड़ित परिवार की युवती का कहना है कि मोहल्ले के कुछ दबंगों की वजह से उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इन दबंगो की वजह से उनकी जान और माल पर खतरा बना हुआ है. आरोप लगाया कि ये लोग आए दिन गाली-गलौच करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं. आरोप है कि परिवार की एक लड़की पर आरोपी एसिड से भी हमला कर चुके हैं.
पीड़ित युवती के मुताबिक परिवार को पांच साल से प्रताड़ित किया जा रहा है. उसके पिता मजदूरी करते हैं. परिवार में छोटे-छोटे भाई व बहन हैं. उसे पढ़ने नहीं दिया जा रहा है, घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. उसकी और परिवार की जान को खतरा है. ये लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. आरोप लगाया कि उसकी बहन पर आरोपियों ने तेजाब डाल दिया था. थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. अब आरोपी जेल से छूटकर आ गए हैं और उसे फिर से धमका रहे हैं.
उसने बताया की हदीश, कफील और कबीर हिस्ट्रीशीटर हैं. उनकी वजह से उसे मजबूरन मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाना पड़ा. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. आरोपियों के परिवार में कई लोग हैं, इस वजह से उनकी दबंगई चलती है. कोई भी गवाही देने को तैयार नहीं है. युवती ने पीएम मोदी और सीएम योगी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है. मांग की है कि उसकी और परिवार की जान-माल की हिफाजत की जाए.