हाथरसःजिले केमुरसान कोतवली क्षेत्र में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार पलायन को मजबूर है. आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. वहीं, पुलिस से शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. दबंगों की डर की वजह से परिवार ने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का बोर्ड भी लगा दिया है. परिवार के कई सदस्य पलायन भी कर चुके हैं. हालांकि, पुलिस ऐसे किसी तरह की बात से इंकार कर रही है.
गांव करील के पीड़ित परिवार का आरोप है कि अरविंद का बेटा नगेंद्र बुधवार की दोपहर अपने घर पर था. तभी गांव के कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे और पिस्टल लेकर घर के अंदर घुस आए. उन्होंने नगेंद्र से मारपीट की. इस दौरान दो लोगों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. मारपीट होता देखा, जब उसकी पत्नी और बहन उसे बचाने आईं तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा. इससे उन्हें भी काफी चोटें आई हैं. चीख-पुकार होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया.
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि मारपीट होने के बाद वो शिकायत करने मुरसान कोतवाली थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की. नगेंद्र की मां प्रेमवती ने कहा कि मारपीट करने वाले लोग दबंग किस्म के हैं. वो पिस्टलों का अवैध व्यापार भी करते हैं. इनके खिलाफ मुरसान कोतवाली में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस के सुनवाई न करने की वजह से इन दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं.
प्रेमवती ने बताया कि वह लोग मजबूर होकर यहां से जा रहे हैं. गुंडे धमकी देते हैं. वह पिस्टल लेकर घूम रहे हैं. इसकी वजह से मेरे बच्चों ने मजबूर होकर गांव से पलायन कर लिया. बेटा नगेंद्र अपनी पत्नी, बहन और बच्चों को लेकर मथुरा में रह रहा है. अभी मकान में सिर्फ वही रुकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनका समान भी तैयार है. रविवार की सुबह वह भी अपना सामान लेकर गांव से पलायन करने जा रही थी. लेकिन, गांव के कुछ लोगों ने आकर उन्हें रोक दिया. उनके घर पर लगे पलायन के बोर्ड को भी बिना उनकी मर्जी के उतार लिया गया. वहीं, सीओ सादाबाद गोपाल सिंह का कहना है कि पलायन जैसा कुछ भी नहीं है. आपसी विवाद में दबाव बनाने के लिए बोर्ड लगाया गया था, जो अब हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःViral Video: सगाई समारोह में दबंगों ने की फायरिंग और मारपीट, 20 लोगों पर FIR