हाथरस: जिले में पुलिसकर्मियों ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को हाथरस सदर कोतवाली में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर और शहीदों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
हाथरस: दो मिनट का मौन रख शहीद पुलिसकर्मियों को थाने में दी गई श्रद्धांजलि - 8 policemen killed in kanpur
उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में पुलिसकर्मियों ने कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी फोटो पर पुष्प भी अर्पित किया.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शहीदों को भावपूर्ण श्रदांजलि दी. इस दौरान कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा और कोतवाली के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे. शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी भावुक थे.
कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार की रात को कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इन शहीदों में एसओ महेश चंद्र यादव, दो एसआई अनूप कुमार सिंह व नेबूलाल और चार सिपाही शामिल थे. बदमाशों ने पुलिस टीम पर छत से गोलियां बरसाई थी. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट ले गए थे.