उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: टेंपो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, 3 की मौत कई घायल - टेंपो और ट्रैक्टर टोला की टक्कर से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में टेंपो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर से तीन की मौत.

By

Published : Mar 5, 2020, 2:24 AM IST

हाथरस:एनएच-93 पर गांव बिसाना के पास टेंपो और आलू से लदे ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर से तीन की मौत.
बुधवार की शाम एक टेंपो सादाबाद से सवारी लेकर हाथरस के लिए चला था. जब टेंपो गांव बिसाना के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे आलू से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉला से टक्कर हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:निर्भया केस : पवन की भी दया याचिका खारिज, नए डेथ वारंट के लिए याचिका दायर

सभी को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद चार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और दो घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया.

हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक ही परिवार की पांच लोग घायल हुए है. जिनमें से गंभीर घायल चार लोगों को आगरा रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में टेंपो चालक भी शामिल है.
राम शब्द यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details