हरदोई: जिले में रोडवेज बस स्टेशन के बाहर गुरुवार को सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 2001 के संविदा कर्मियों को नियमित करने और राष्ट्रीयकृत राजमार्गों को प्राइवेट सेक्टर में तब्दील करने के फरमान को वापस लेने की मांगे रखी. सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांगे पूरी न होने पर चक्का जाम करने और सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी.
सरकार से फरमान वापस लेने की मांग
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों और अधिकारियों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हरदोई डिपो के रोडवेज स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से 60 फीसदी राष्ट्रीयकृत राजमार्गों को प्राइवेट सेक्टर में बदलने का फैसला वापस लेने की मांग की.