उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: गिलहरी ने लगाई आग ! धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में ट्रांसफार्मर में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि तार पर गिलहरी आ जाने की वजह से शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.

जलकर राख हुआ ट्रांसफार्मर.

By

Published : Nov 14, 2019, 7:28 PM IST


हाथरस:जनपदमें घंटाघर पुलिस चौकी के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में दोपहर अचानक आग लग गई. इस आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप ले लिया. आग से आसपास मौजूद लोगों में और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. लोगों ने बिजली अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

ट्रांसफार्मर में लगी आग.

बिजली विभाग के लोगों ने इस ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटी. फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर मौजूद एक लाइनमैन ने बताया कि गिलहरी के ट्रांसफॉर्मर पर आने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है.

ये भी पढ़ें:-प्रयागराजः आनंद भवन में मनाया गया पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details