हाथरसः जिले के कोतवाली सदर मे लॉकडाउन के चलते शहर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक बैठक कोतवाली में आयोजित की गई. इस बैठक में शहर भर के व्यापारी व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया और उनका निदान करने का पुलिस अधीक्षक ने भरोसा भी दिलाया.
समस्याओं को लेकर बैठक
बता दें कि हाथरस में लॉकडाउन के चलते व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में दुकानों के खुलने पर भी चर्चा की गई और कई व्यापारियों ने अपनी समस्याएं पुलिस के सामने रखी. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया. कोतवाली प्रभारी पर पूर्व में कुछ व्यापारियों ने परेशान करने का आरोप लगाया गया था. उसपर भी पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से बात की, सभी ने प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली पर संतुष्टि जताई.
पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर कोतवाली प्रभारी के नाम से किसी व्यक्ति या व्यापारी से कोई मांग करता है या उसे परेशान करता है तो, तुरंत हमे सूचित करें.
कुछ व्यापार सीमित शर्तों पर खोलने की अनुमति
पुलिस अधीक्षक गौरव बंसबाल ने बताया कि अभी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. इसमें कुछ व्यापार को सीमित शर्तों पर इसे खोलने की अनुमति दी गई है. जो शर्ते हैं उनको अवगत कराकर इनको बता दिया गया है. कुछ जो इनके सुझाव थे वह भी हमने नोट किए हैं. इनकी समस्या पर जिलाधिकारी से बात कर उसका सामाधान किया जाएगा.