उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लूट के माल सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार - हाथरस हिंदी समाचार

कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने बीते 22 अक्टूबर को एक ज्वैलर्स से सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट लिए थे. आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

By

Published : Nov 2, 2020, 10:19 AM IST

हाथरस:जिले की कोवताली हाथरस गेट पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा है. इन लूटेरों ने पिछले दिनों जंक्शन इलाके के गांव सलेमपुर में एक सर्राफ से घर जाते वक्त रास्ते में लूटपाट की थी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवर व नकदी समेत तमंचे आदि बरामद किए हैं.


22 अक्टूबर की शाम को कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके के गांव सलेमपुर में ज्वैलर्स किशनपाल वर्मा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने टीम का गठन कर घटना के अनावरण के लिए निर्देश दिए थे. शनिवार की देर शाम को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों को तीन तंमचा, छह जिंदा कारतूस, लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, 15 हजार रुपयों के अलावा लूट में प्रयुक्त की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के नाम विनोद, देवेन्द्र और पुनीत हैं.


मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि हाथरस गेट पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनसे लूट का माल भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को सलेमपुर अड्डे पर दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर 15 हजार रुपये नगद, तमंचे व कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इस घटना के वांछित अभियुक्तों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि एसपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details