उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पटाखे जलाते समय तीन बच्चे झुलसे, अस्पताल में भर्ती - हाथरस जिला अस्पताल

यूपी के हाथरस के गांव कोटा में पटाखा फैक्ट्री के गोदाम से फेंके गए बेकार पटाखे जलाते समय तीन बच्चे झुलस गए. दो बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ.

तीन बच्चे झुलसे.

By

Published : Sep 24, 2019, 8:14 PM IST

हाथरस:जिले के मुरसान कोतवाली इलाके में पटाखा फैक्ट्री के गोदाम से फेंके गए बेकार पटाखे जलाते समय तीन बच्चे झुलस गए. झुलसे गये दो बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया, जबकि एक बच्ची का गांव में ही इलाज करा दिया गया.

तीन बच्चे झुलसे.

जानें पूरा मामला-

  • मामला मुरसान कोतवाली इलाके के गांव कोटा का है.
  • गांव कोटा के बाहर एक पटाखा फैक्ट्री और उसका गोदाम है.
  • दिवाली नजदीक होने पर गोदाम से बेकार पटाखों को बाहर फेंक दिया गया था.
  • उन पटाखों को बच्चे उठाकर ले आये थे.
  • बच्चे जब उन पटाखों को जला रहे थे, तभी वे झुलस गए.

गांव कोटा के ओमवीर के तीन बच्चे 11 साल का टिंकू ,10 साल की चंचल और 8 साल का राधे पटाखे जलाते समय झुलस गया. टिंकू और राधे को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ.

8 और 10 साल के बच्चे आये हैं. बर्न केस है. बच्चों के चेहरे झुलस गये हैं.
-डॉ. अनिल मोर्या, चिकित्सक, जिला अस्पताल

पढ़ें:- आगरा: पुलिस ने बंद आंगनबाड़ी केंद्र से जब्त किया आतिशबाजी का जखीरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details