हाथरस: जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव बिचपुरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस ने हर्ष फायरिंग करते दिख रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक थाना मुरसान क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी में हर्ष फायरिंग का एक वायरल वीडियो हुआ था, जिसमें कुछ व्यक्ति विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरसान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.