उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: आयुष्मान योजना से हजारों लोगों को मिल रहा लाभ

यूपी के हाथरस जिले में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना से हजारों लोगों को लाभ मिला है. वहीं लाभार्थी इस योजना से काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि इस योजना के तहत उन्हें मुफ्त इलाज मिल रहा है.

By

Published : Nov 6, 2020, 7:18 PM IST

ayushman scheme in hathras
आयुष्मान योजना से हजारों लोगों को मिल रहा लाभ

हाथरस: देश की जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है. सरकार द्वारा लोगों के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीब परिवार के लोगों को काफी सहूलियत मिली है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है. जिले में करीब 73,000 गोल्डेन कार्ड बन चुके हैं और लगभग चार हजार लोगों ने इस योजना के तहत लाभ भी लिया है.

मुफ्त मिल रहा है इलाज
योजना के तहत इलाज करा रहे लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह योजना गरीबों के लिए बेहद लाभदायक है. लाभार्थी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे थे, उनका एक्सीडेंट हो गया. इस योजना के तहत उनका और उनकी पत्नी का मुफ्त में एबीजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हम गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छी योजना बनाई है.

बेहतर इलाज के लिए लाभार्थी बनवा लें गोल्डेन कार्ड
आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह का कहना है कि जनपद में 73,000 गोल्डेन कार्ड बन चुके हैं. साथ ही 4,000 लोगों ने इसका लाभ भी लिया है. लोगों को यह योजना काफी पसन्द आ रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लाभार्थी अपने गोल्डेन कार्ड बनवा लें, ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details