उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

....और रावण के साथ ही जला दी गईं बच्चों की किताबें - रावण को बनाने में प्रयोग हुई बच्चों की किताबें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में रावण का पुतला बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को दी जाने वाली किताबों का प्रयोग किया गया है. वहीं, रावण बनाने में प्रयोग हुई ये किताबें इसी सत्र की हैं.

रावन का पुतला का बनाने में प्रयोग हुईं किताबें.

By

Published : Oct 8, 2019, 11:05 PM IST

हाथरस: जिले में दशहरे के लिए तैयार किए गए रावण के पुतले को बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को दी जाने वाली किताबों का प्रयोग किया गया है. वहीं, जब इस बात की जानकारी मीडिया और प्रशासन को हुई तो इस मामले की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि रावण का पुतला बनाने में प्रयोग की गई किताबें बेसिक शिक्षा के इसी नए 2019 -20 सत्र की हैं.

रावण का पुतला बनाने में प्रयोग हुईं किताबें.

किताबों से बनाया गया रावण का पुतला

  • पॉलिटेक्निक मैदान में दशहरे के दिन रावण का दहन होता है.
  • इस बार भी हर बार की तरह रावण का पुतला तैयार किया गया है.
  • रावण का पुतला बनाने में कागज का बहुत अधिक प्रयोग होता है.
  • इस बार रावण का पुतला बनाने में किताबों के कागज का प्रयोग हुआ है.
  • प्रयोग की गई किताबें बेसिक शिक्षा विभाग की 2019 -20 सत्र की हैं.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ः इस बार का दशहरा होगा खास, बाण लगने के बाद खून के आंसू रोएगा रावण


किताबों की रद्दी अलीगढ़ से लाया था. बच्चों की पढ़ने की इसी साल की किताबें हैं. इस बारे में मुझे पता नहीं पता था.
विनोद कुमार, ठेकेदार
दहन के लिए बनाए गए रावण के पुतले में बेसिक शिक्षा की नए सत्र की किताबों का भी प्रयोग हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी.
रमेश चौधरी, ब्लॉक सह समन्वयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details