हाथरस:मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बलदेव नगर का है. यहां निरंजन लाल कौशिक के घर में चोरों ने उस वक्त चोरी की जब घर के सारे लोग बेटी की शादी के लिए कार्यक्रम स्थल गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने लाखों के जेवर, नगदी के अलावा पिस्टल और मैगजीन पर भी हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाने में दे दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.
हाथरस: शादी वाले घर में चोरी, जेवर और नकदी समेत पिस्टल और मैगजीन भी ले उड़े चोर - हाथरस समाचार
यूपी के हाथरस में एक घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है.
कुलदीप ने बताया कि जब रात को करीब एक बजे वह अपने भाई के साथ घर आया तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे. पड़ोसियों के साथ जब वे घर में घुसे तो वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त था. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल, 24 कॉटेज दो मैगजीन, सोने के जेवर और नगदी की चोरी की है. उन्होंने बताया कि इस मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक बंद घर में चोरी होने की सूचना मिली है. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.