हाथरस:जिले के कस्बा सहपऊ में टिंकू कुशवाहा की कस्बे में धर्मशाला चौराहा पर कॉस्मेटिक व रेडीमेड की दुकान है. वहीं पास में ही उनका घर भी है. शुक्रवार की रात्रि को चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर लाखों के सामान की चोरी कर लिया.
हाथरस: लॉकडाउन में चोरों ने तोड़ा दुकान का लॉक - सहपऊ कोतवाली
यूपी के हाथरस जिले के कस्बा सहपऊ में धर्मशाला चौराहे के पास चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
हाथरस में चोरी
पीड़ित दुकानदार ने इस घटना की तहरीर दी है. इस घटना से पहले चोरों ने धर्मशाला चौराहे पर बन्टी किराना स्टोर की दुकान में भी चोरी की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहे.
जानकारी होने पर सुबह इस घटना की सूचना डॉयल 112 व सहपऊ कोतवाली को दी गई. मौके पर पीआरवी 1117 व उपनिरीक्षक आनन्द चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुवायना किया व सीसीटीवी की फुटेज देखे. सीसीटीवी में पांच चोर इस घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं.