उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में लाखों की नकदी समेत जेवरात चोरी - हाथरस में लाखों की चोरी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों की नकदी समेत जेवरात चोरी कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

नगदी समेत जेवरात चोरी

By

Published : Aug 16, 2019, 1:00 PM IST

हाथरसः घटना जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की है. जहां चोरों ने खाली पड़े मकान में हाथ साफ कर एक लाख की नगदी और जेवरात पार कर दिए. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने मकान मालिक को फोन के जरिये दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नकदी समेत जेवरात चोरी.

इसे भी पढ़े- वाराणसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों से लाखों को माल बरामद

क्या है पूरा मामला-

  • नवल नगर के मुख्य रोड पर बैंक के रिटायर्ड अधिकारी धनीराम अग्रवाल का मकान है.
  • घर में धनीराम उनकी पत्नी और पुत्रवधू के साथ रहते हैं.
  • 15 अगस्त को धनीराम अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां गए थे.
  • रात में चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए और लाखों का माल पार कर फरार हो गए.
  • सुबह जब पड़ोसियों ने मकान में बंदरों का झुंड देखा तो पता चला कि घर में कोई नहीं हैं.
  • घर के लोगों ने बताया कि एक लाख की नकदी समेत करीब 10-15 लाख के जेवर चोरी हो गए हैं.

इसे भी पढ़े- मेरठ: मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश


सुबह घर में चोरी की जानकारी पड़ोसियों को हुई. इसकी सूचना पर जब मकान मालिक आए तो घर का ताला टूटा मिला. चोरों ने अलमारी से एक लाख की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए हैं. घटना की छानबीन की जा रही है.
-राम शब्द, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details