हाथरस : हाथरस के बहुचर्चित बिटिया मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. आज कोर्ट में इस केस के शिकायतकर्ता (बिटिया के भाई) की जिरह हुई. बिटिया पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा ने आज भी अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया. कहा कि क्या तब इन्वेस्टीगेशन होगा कि जब सीमा कुशवाहा को जान से मार दिया जाएगा.
बिटिया कांड में बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय पर मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई में इस केस के वादी/बिटिया की भाई की गवाही पर बचाव पक्ष के वकील की जिरह हुई. केस की अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित हुई है. वादी की ओर से आज उसकी प्रमुख वकील सीमा कुशवाहा उपस्थिति रहीं.
वकील सीमा कुशवाहा ने अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बताया. कहा कि अब वह प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से पूछती हैं कि क्या आप उस दिन इन्वेस्टिगेशन अन्य केसों की तरह कराएंगे जब सीमा कुशवाहा को जान से मार दिया जाएगा. कहा कि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है. सिर्फ हाथरस कोर्ट से सुरक्षा दी जाती है. इसे आप सब देख रहे हैंं. बताया कि इस केस की अगली सुनवाई 23 सितंबर को है.