उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: गंगा दशहरा पर लोगों ने नहर में लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अनलॉक-1 में मिली छूट का लोगों ने जमकर फायदा उठाया. सोमवार को गंगा दशहरा के अवसर पर छोटे-बड़े सभी ने नहर में स्नान किया.

By

Published : Jun 1, 2020, 7:40 PM IST

ganga dussehra in hathras
लोगों ने नहर में लगाई आस्था की डुबकी.

हाथरस: लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में मिली छूट का जिले में लोगों ने जमकर फायदा उठाया. सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर नहर में लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाई. इस दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

हाथरस शहर के नजदीक से गुजरने वाली नहर में इस बार गंगा दशहरा पर पानी नहीं छोड़ा गया. हालांकि इस नहर में जितना भी पानी था, उसमें लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाई. छोटे-बड़े सभी ने गंगा दशहरे के मौके पर नहर में स्नान किया.

नहर किनारे छोटे बच्चों का मुंडन भी हुआ. यहां डुबकियां लगाने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब तो जानते थे लेकिन किसी ने इसका पालन नहीं किया. हालांकि लोगों ने कहा कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्नान किया.

ये भी पढ़ें-हाथरसः प्रभारी निरीक्षक ने साप्ताहिक बंदी के दिन किया बाजारों का दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details