हाथरसः चंदपा कोतवाली इलाके में बरसाना गांव के नजदीक बाइक पर सवार तीन लोगों को मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति और एक महिला घायल है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
सड़क हादसे में किशोरी की मौत, दो घायल - teenager death in road accident
हाथरस में बाइक सवार तीन लोगों को मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सड़क हादसे में किशोरी की मौत
नगला भाव सिंह के गांव धर्मपाल रोजाना की तरह गांव बरसाना में बाइक से बथुआ बेचने के लिए जा रहे थे. धर्मपाल के साथ उनकी बेटी रेशमा और भतीजी रुचि भी थे. जैसे ही इनकी बाइक बिसाना गांव के पास पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे 14 साल की रुचि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में धर्मपाल और रेशमा बुरी तरह घायल हो गए.
वाहन को पुलिस ने किया जब्त
हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे के बाद वाहन को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने वाहन के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.