उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: प्रेरणा एप के विरोध में उतरे शिक्षक, कहा- अधिकारियों पर भी हो निगरानी - हाथरस में शिक्षकों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शिक्षकों ने रविवार को प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कहा कि इस एप के दायरे में शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा के अन्य कर्मचारियों को भी शामिल किया जाना चाहिए.

प्रेरणा एप के खिलाफ शिक्षकों ने जताया विरोध.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:06 PM IST

हाथरस:प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के शिक्षक पदाधिकारियों ने प्रेरणा एप लागू किए जाने का विरोध किया. वहीं शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा के अन्य कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किए जाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने ये भी कहा कि महिला शिक्षिका दिन में दो-तीन बार सेल्फी खींचकर भेजेंगी तो इसकी क्या गारंटी है कि उन फोटों का दुरुपयोग नहीं होगा.

प्रेरणा एप के खिलाफ शिक्षकों ने जताया विरोध.

शिक्षकों ने प्रेरणा एप के खिलाफ किया प्रदर्शन-

  • शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर से बेसिक शिक्षा विभाग अपने शिक्षकों पर प्रेरणा एप के माध्यम से निगाह रखेगा.
  • इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
  • शिक्षक इस एप के विरोध में उतर आए हैं.
  • रविवार को पुरानी कलेक्ट्रेट में शिक्षक पदाधिकारियों ने एकत्र होकर इस एप का विरोध किया.
  • एकत्र शिक्षकों ने 'प्रेरणा एप वापस लो' के नारे लगाते हुए इस एप की खामियों पर चर्चा की.
  • साथ ही इस एप की परिधि में शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा के अन्य कर्मचारियों को भी शामिल किए जाने की मांग की.

इस एप से स्कूल में पहुंचते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों के साथ अपनी सेल्फी लेकर एक बार डाउनलोड करनी होगी, तभी शिक्षक की हाजिरी लगेगी इतना ही नहीं इसके बाद प्रार्थना सभा की भी सेल्फी अपलोड करनी है. बाद में मिड डे मील खाते बच्चों के साथ भी सेल्फी खींचकर एप पर डालनी है. छुट्टी के वक्त भी सेल्फी ऐप पर अपलोड करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details