हाथरसः एनसीसी (NCC) के जो कैडेट्स 'सी' सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं. उन्हें भर्ती के दौरान लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए रिक्रूटमेंट में इनकी सफलता के चांस अधिक रहते हैं. 'सी' सर्टिफिकेट (NCC C certificate) हासिल करने पर एनसीसी कैडेट्स आर्मी में आसानी से ऑफिसर बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ इंटरव्यू पास करना होता है.
अलीगढ़ से आए ग्रुप कमांण्डर ब्रिगेडियर राजिन्दर सिंह ने 9 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, हाथरस का निरीक्षण किया. उन्होंने ऑफिस, कोत, स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. ग्रुप कमाण्डर ने बताया कि इस वाहिनी के एनसीसी कैडिट अनुशासन और ड्रिल में बहुत ही अच्छे है. साथ ही उन्होंने इस वाहिनी के 6 एनसीसी कैडिटों को ग्रुप में सबसे अच्छा कैडिट होने के लिए पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया.
ब्रिगेडियर राजिन्दर सिंह ने बताया 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त करने छात्रों को सेना भर्ती के लिए रिटिन एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. इन्हें ग्रेड के आधार पर प्राथमिकता मिलती है. इसके लिए उनका फिजिकली, मेडिकली फिट होना, साथ ही मेरिट में आना भी जरूरी होता है. छात्रों को आर्मी में जाने की इच्छा है तो उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान एनसीसी ज्वाइन करनी होगी और उसका 'सी' सर्टिफिकेट भी हासिल करना होगा. ऐसा कर वह आसानी से आर्मी में भर्ती हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-LUCKNOW UNIVERSITY : 8 केंद्रों पर होंगी M.Ed, MA एजुकेशन और बीएलएड की परीक्षाएं
जो छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, NCC उनके लिए वरदान है. क्योंकि NCC के फायदे सरकारी नौकरी की ज्यादातर वैकेंसी में मिलते हैं. एनसीसी में सी सर्टिफिकेट मुख्य सर्टिफिकेट होता है. सरकारी नौकरी में ग्रेड के अनुसार छूट दी जाती है.
- UPSC द्वारा कराई जाने वाली NDA और CDS, SSB की परीक्षाओं में एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों को विशेष छूट दी जाती है.
- एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों को SSC, CPO की परीक्षा में 10 अंक का बोनस, B सर्टिफिकेट धारकों को 6 अंक और A सर्टिफिकेट के लिए 4 अंक बोनस दिया जाता है.
- Railway की सभी वैकेंसी में एनससी कैडेट को विशेष आरक्षण दिया जाता है.
- एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स जैसे बीएसएफ(BSF) सीआईएसएफ (CISF) की सभी वैकेंसी की परीक्षा में 10 अंक दिए जाते हैं.
- आर्मी की सभी भर्तियों में 10-15 अंक बोनस में दिए जाते हैं.
- नेवी की सभी वैकेंस की में 6-10 अंक.
- एयफोर्स में 5 अंक बोनस के रूप दिए जाते हैं.
UPSC और NDA में फायदा
यूपीएसएसी द्वारा कराई जाने वाली सीडीएस और एनडीए की परीक्षा में एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों को रिटिन एग्जाम नहीं देना पड़ता है. उन्हें डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है.
एनसीसी की स्थापना पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने 1948 में की थी. एनसीसी को सशस्त्र बलों का यूथ विंग कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है, जहां पर आपको अनुशासन और नेतृत्व के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही उन्होंने एनसीसी से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया जाता है.