हाथरस: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. इंसान ने 21 दिन के लॉकडाउन को गंभीरता से लेते हुए अपनी रोटी का इंतजाम कर लिया है. इससे वह अपना पेट भर सकता है, लेकिन लॉकडाउन में आवारा जानवर बेहद परेशान हैं. इनमें से वे जानवर सबसे ज्यादा परेशान हैं, जिनका पेट पेट होटल, ढाबे और बिरयानी के लगने वाले ठेलों से भरता था.
21 दिनों के लॉकडाउन की जानकारी मिलते ही लोगों ने अपने-अपने घरों में राशन इकट्ठा करना शुरू कर दिया. बाजारों में भी किराने और सब्जी के ठेलों पर भीड़ देखी जा सकती है. संकट के इस दौर में कुछ लोग ऐसे इंसानों को भी रोटी खिला रहे हैं, जिनका घर और कोई ठिकाना नहीं है या फिर वह दूसरे राज्यों के शहरों से अपने घरों को लौट रहे हैं.