उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसियों को फंसाने के लिए पत्नी की किडनैंपिग की रची कहानी, फिर ऐसे खुला राज - सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

हाथरस में पति ने पत्नी को घर के बेड में बंद कर अपहरण होने की जानकारी पुलिस को दी और पड़ोसियों पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया था.

story of the kidnapping
story of the kidnapping

By

Published : Oct 15, 2022, 6:37 PM IST

हाथरसःसिकंदराराऊ के मोहल्ला नौखेल में एक विवाहिता घर के बेड में बंद मिली. अपहरण होने की जानकारी पति ने पुलिस को दी थी और पड़ोसियों पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया था. घर के बेड में पत्नी के बंद होने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला के होश में आने पर पुलिस ने उसका बयान लिया. इसके आधार पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि शमीम अपनी पत्नी मुजम्मिल के साथ आए दिन मारपीट करता था. वह अपने पड़ोसियों को झूठे केस में फंसाना चाहता था. शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर छत पर सोने चला गया. शनिवार सुबह उसने सब से कहा कि उसकी पत्नी कहीं नहीं मिल रही है. पड़ोसी असलम पुत्र इस्लाम ने मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया है. शमीम ने थाने में जाकर भी पुलिस को इसकी शिकायत की. इसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने और पड़ोस के लोगों ने महिला को बहुत खोजा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.

इसी दौरान दोपहर में शमीम की भांजी कमरे में झाड़ू लगाने पहुंची तो उसे दीवान बेड में दबा शमीम की पत्नी मुजम्मिल का कपड़ा दिखाई दिया. इसके बाद उसने दीवान बेड को खोला. दीवान बेड में मुजम्मिल बेहोश पड़ी हुई थी. महिला के अपने ही घर के बेड में बंद होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद उसे तत्काल बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि महिला को कोई नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर शमीम ने दीवान बेड में बंद कर दिया था.

सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शमीम ने पत्नी को घर के दीवान बेड में बंद कर दिया ताकि वह लोगों को झूठे केस में फंसा सके. शमीम के भाई कासिम के तहरीर और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर वैधानिक करवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, युवक लड़की का एमएमएस बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details