हाथरस: राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित एक दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महिलाएं ससम्मान जीवन बसर करें, उन्हें इज्जत मिले. इसके लिए योगी सरकार प्रयासरत है. वहीं महिला आयोग भी महिलाओं के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि वृद्धाओं के प्रति अब हम गंभीर हैं.
पढ़ें: अटल जी जैसे लोग सदियों में पैदा नहीं होते: शिवकुमार शर्मा
जानिए निर्मला दीक्षित ने क्या कहा
राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने कहा कि महिलाओं को लेकर यूपी सरकार भी बहुत चिंतित है. महिलाएं ससम्मान जीवन बसर करें, उन्हें उचित मान मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. आयोग भी महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. उन्होंने वृद्धाश्रम में वृद्धाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जिन परिवार के बच्चे अपने मां -बाप को लेकर अनदेखी करते हैं और उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं. महिला आयोग इस मामले को लेकर गंभीर है.
बैठक में आई शिकायतकर्ता महिला नसीम बानो ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने ससुरालीजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया. जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने दोनों पक्षों से बात करने की बात कही.