हाथरस :जिले में रविवार को बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासित अली शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान वासित अली ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया. साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासित अली ने कहा कि बीजेपी किसी दंगाई, उन्मादी फिरका परस्त लोगों के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना केवल राजस्थान सरकार की चूक है. सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों ने अपने इरादे जाहिर किए थे, लेकिन राजस्थान सरकार उन्हें रोक पाई और न ही लोगों को सुरक्षा दे पाई.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासित अली वासित अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने 43 लाख आवास बनवाए हैं, जिसमें से 20 लाख आवास अल्पसंख्यक परिवारों को मिले हैैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 से 19 प्रतिशत आबादी को 35 प्रतिशत योजना का लाभ दिया है. योगी-मोदी की जोड़ी कहती है कि आज देश में नागरिक न हिन्दू न मुस्लिम सिर्फ हिंदुस्तान का होना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के शासन काल में दंगो की भरमार थी, योगी के समय मे एक भी दंगा नही हुआ. आप को समझना होगा कि इन दंगों से नुकसान सिर्फ हमारा हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के शासन में हमारी मां, बहनें, बेटियां सही-सलामत घर पहुंचती हैं. सभी के साथ मोदी-योगी की सरकार खड़ी है. वासित अली ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों को एक हाथ मे कुरान तो एक हाथ मे लेपटॉप देकर उसे देश-दुनिया से जोड़ने का काम किया है. उदयपुर में टेलर की हत्या के आरोपियों की फोटो भाजपा नेता के साथ वायरल होने के सवाल पर वासित अली ने कहा कि भाजपा किसी दंगाई, किसी उन्मादी के साथ नहीं है. उदयपुर की घटना केवल कांग्रेस सरकार की चूक है.
इसे पढ़ें- BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकः तेलंगाना के CM KCR पर बरसे सीएम YOGI, बोले भाग्यनगर का भाग्य बदलने का वक्त आ गया