हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में मथुरा रोड पर सुंदर बाग के पास हाथरस से मुरसान जा रहे एक ऑटो में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो में सवार महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
तेज रफ्तार कार ने चपेट में लिया :सोमवार देर शाम एक ऑटो मुरसान की ओर जा रहा था. ऑटो में एटा के थाना निधौलीकलां निवासी राजेंद्र,आगरा के बिजलीघर क्षेत्र का रवि और उसकी बेटी नेहा, थाना मुरसान क्षेत्र का प्रेम व उसकी बहन शक्ति, ओड़पुरा का विजय, ताजपुर निवासी खिल्लन, मुरसान के जाटोई का भूपेंद्र और गांव कथरिया निवासी मोनू सवार थे. जब ऑटो मथुरा रोड पर सुंदर बाग गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.