हाथरस: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने हाथरस सदर विधानसभा में घर-घर जाकर समाजवादी बिजली सहयोग योजना के फॉर्म भरवाए. उन्होंने लोगों को समझाया कि जब 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आएगी तब फॉर्म भरने वालों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.
बता दें कि हाथरस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम नारायण काके गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ बुधवार की शाम तरफरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को समाजवादी बिजली सहयोग योजना के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों के फॉर्म भरवाए. इस दौरान उन्होंने बताया कि 2022 में अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी.
इसके साथ ही पूर्व प्रत्याशी राम नारायण काके ने बताया कि अखिलेश यादव ने उन्हें निचले स्तर तक भेजने का काम किया है. वो लोग गांव-गांव, डोर टू डोर जाकर सपा सरकार नें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से यह अभियान चलाया जाएगा, अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो इस योजना का लाभ पाने से कोई भी गरीब, मजदूर वंचित नहीं रहेगा.